रामनगर– उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाओं के साथ ही उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन कराने की तैयारियां भी शुरू कर दी है।
इसके लिए पांच हजार अनुभवी शिक्षकों की मूल्यांकन केंद्रों पर ड्यूटी लगाई जाएगी। उत्तरपुस्तिकाओं को जांचने के लिए करीब 29 मूल्यांकन केंद्र बनाए जाने हैं।शिक्षा बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 27 फरवरी से कराने जा रहा है। इस बार हाईस्कूल में एक लाख 15 हजार 606 और इंटरमीडिएट मेंफरवरी से 27 होंगी बोर्ड परीक्षाएं
94 हजार 748 बच्चे बोर्ड की परीक्षाओं के लिए पंजीकृत किए गए हैं। बोर्ड अधिकारियों के अनुसार परीक्षा के लिए प्रदेश भर 1228 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा पहली पाली में कराई जा रही है। अफसरों ने बताया परीक्षाओं के अलावा समय से रिजल्ट जारी करने की भी तैयारी है। इसके लिए प्रदेश में करीब 29 मूल्यांकन केंद्र बनाए जाएंगे। मूल्यांकन केंद्रों में पांच हजार अनुभवी शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई