देहरादून: उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने एक साइबर ठग को राजस्थान के भीलवाड़ा से गिरफ्तार किया है। एसटीएफ के एसएसपी आयुष अग्रवाल ने बताया कि पार्ट टाइम नौकरी दिलाने के नाम पर आरोपित अफजल मोहम्मद निवासी राजीव गांधी कच्ची बस्ती थाना पुर भीलवाड़ा ने राजपुर निवासी महिला सृष्टि कपूर से साढे 47 लाख रुपए की ठगी कर दी थी। इस मामले में पहले राजपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया और इसके बाद मुकदमा एसटीएफ को ट्रांसफर किया गया। जांच के बाद एसटीएफ की टीम ने आरोपित को भीलवाड़ा राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया।