Video Player
00:00
00:00
देश के कई राज्यों में बरसात से हाँ हाँ कार मचा हुआ है। हर तरफ भीषण बारिश ने लोगो का जीना मुहाल कर रखा है। उत्तर प्रदेश के जनपद मुज़फ्फरनगर में भी पिछले 24 घंटो से भी ज्यादा समय से रुक रुक कर हो रही जबरदस्त बरसात ने शहर तो शहर गांव मोहल्ला बाज़ार कोई जगह नही बची जहाँ कई कई फिट पानी ना भरा हो हर ओर मानो कुदरत कहर बनकर आसमान से बरस रही हो। इस बरसात से मुज़फ्फरनगर की शहर कोतवाली क्षेत्र के लकडसन्धा ओर मिलान गाँव मे तो दो गरीब परिवारों का आशियाना भी जमीदोज हो गया। लेकीन गामिनियत ये रही कि मकान गिरने की इस घटना से कोई जन हानि नही हुई। लेकिन गरीब परिवार जरूर सड़क पर आ खड़ा हो गया।
Video Player
00:00
00:00