कुछ दिन पूर्व कोतवाली मंगलोर क्षेत्र के दो अलग-अलग स्थानों “बिझौली बाईपास पर ट्रैक्टर ट्रॉली चालक की हत्या” एवं “क्षेत्र लंढौरा में गोली मारकर युवक की हत्या” दोनों मामलों का किया खुलासा, दबोचे 02 हत्यारोपी
बच्चा जेल में मिले तीन दोस्तों “उज्जवल, आदेश व साकिब” ने एसबीआई बैंक लूट की भी बनाई थी योजना
एक दुष्कर्म तो बाकी के 02 हत्या के मामले में बच्चा जेल में थे निरुद्ध
🔸सुधार के लिए भेजा था जेल, आजकल जमानत पर थे बाहर
🔹गन्ना भरी ट्रैक्टर ट्राली से बाइक टकराने से गुस्साए आरोपी उज्ज्वल ने ट्रैक्टर ट्रॉली चालक को मारी थी गोली
🔹गोलीकांड की घटना की जानकारी होने पर साकिब ने बैंक लूट की घटना में शामिल होने से किया था इंकार
🔸गोलीकांड की घटना व बैंक लूट का प्लान लीक आउट होने के डर से साकिब को भी उतारा मौत के घाट
एसएसपी द्वारा पुलिस टीम को ₹ 2500 के ईनाम की घोषणा
दिनांक 25/11/23 को बिझौली बाई पास पर ट्रैक्टर ट्रॉली चालक की गोली मार कर हत्या करने व दिनांक 08/12/23 को लंढौरा में गोली मार कर युवक की हत्या से पूरे क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई थी।
एसएसपी की लीडरशिप में काम कर रही पुलिस टीम द्वारा आमजन के विश्वाश पर खरा उतरकर उक्त दोनों हत्याकांड का पर्दाफाश करते हुए दोनो अभियुक्तों उज्जवल व आदेश को लंढौरा नगला इमरती से घटना में प्रयुक्त 02 तमंचा, कारतूस व बैंक लूट हेतु एकत्रित सामान (हाइड्रोलिक कटर, आयरन रोड, हेड पावर कटर, टॉर्च बुलेट कटर, हथोड़ा, सेल्फ डिफेंस स्प्रे, जूते, ग्लव्स आदि) के साथ दबोचा गया।
साथ ही बैंक लूट जैसी एक बड़ी घटना होने से पहले आरोपियों के सपनों पर पानी फेर दिया।
🔹नाम पता अभियुक्त
1- उज्जवल पुत्र सर्वेंद्र निवासी शिवाजी कॉलोनी ढंडेरा रुड़की
2- आदेश पुत्र रूपचंद निवासी नगला इमरती कोतवाली रुड़की