रामनगर:
कार्बेट टाइगर रिजर्व के ढिकाला में बाघ ने बंदूकधारी वननकर्मियो के सामने ही विभागीय दैनिक श्रमिक को हमला कर मार डाला। हवाई फायरिंग कर वनकर्मियों ने उसे बाघ के चंगुल से छुड़ाया। लेकिन तब तक श्रमिक की मौत हो चुकी थी।
कार्बेट टाइगर रिजर्व के ढिकाला रेंज में वनकर्मियों की ओर से इन दिनों बाघों के वासस्थल सुधार के लिए झाड़ी कटान किया जा रहा है। नेपाल के श्रमिकों से विभाग यह काम करा रहा है। रविवार को झाड़ी कटान का कार्य चल रहा था। श्रमिक खाना खाकर वापस अपने कार्य पर लौट रहे थे। इस बीच बाघ ग्राम धपवा पोस्ट मन्नापुरमशिवा, पिल्ला बाके नेपाल निवासी 22 वर्षीय शिवा गुरुम पर झपट गया। जब तक वनकर्मी कुछ समझ पाते तब तक बाघ ने दांतों व पंजों से उसके सिर व गर्दन पर वार कर दिए। बंदूकधारी वनकर्मियों ने जब तक दो-तीन राउंड हवाई फायरिंग की तब तक वह श्रमिक को बुरी तरह घायल कर चुका था। बमुश्किल शिवा को बाघ के जबड़े से छुड़ा लिया गया। खून से लथपथ शिवा को रामनगर लाने के दौरान उसकी मौत हो गई। कार्बेट के वार्डन अमित ग्वासाकोटी ने बताया कि मृतक के स्वजन को मानव वन्यजीव संघर्ष नियमावली 2012 एवं राज्य आपदा मोचन निधि के अंतर्गत नियमानुसार मुआवजा दिया जाएगा।
बता दें कि18 अक्टूबर को भी बाघ ने कार्बेट के कालागढ़ क्षेत्र में बाघ ने दैनिक श्रमिक को मार डाला था।