अभियुक्त द्वारा अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर सेलाकुई तथा कोतवाली नगर क्षेत्र में बंद घरों में नकबजनी की घटना को दिया था अंजाम।*
अभियुक्त के कब्जे से लगभग 10 लाख रू0 कीमत की चोरी की गई ज्वैलरी बरामद।*
अभियुक्त है एक शातिर नकबजन, जिसके विरूद्ध जनपद देहरादून तथा अन्य प्रदेशों के विभिन्न थानों में नकबजनी तथा चोरी के विभिन्न अभियोग हैं पंजीकृत।*
*अभियुक्त पूर्व में हिमांचल प्रदेश के विभिन्न थानो से चोरी व नकबजनी की अलग-अलग घटनाओं में जा चुका है जेल, कुछ समय पूर्व ही सजा काटकर आया था जेल से बाहर।*
*अभियोग में वांछित अन्य अभियुक्त की गिरफ्तारी के किये जा रहे हैं प्रयास।*
*विगत दिनों अलग- अलग थाना क्षेत्रों में चोरी की बड़ी घटनाएं हुई थी, पुलिस द्वारा अच्छा कार्य करते हुए उक्त सभी घटनाओं को वर्कआउट किया है, गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से चोरी का शत प्रतिशत माल बरामद हुआ है :- एसएसपी देहरादून*
*थाना सैलाकुई*
*घटना का विवरण -*
दिनांक 29.10.2023 को वादी श्री सुरेन्दर सिंह रावत पुत्र श्री बुद्दी सिंह निवासी तिलक विहार निगम रोड थाना सेलाकुई देहरादून द्वारा थाना सेलाकुई में लिखित तहरीर दी कि दिनाक: 25-10-23 को वह कुछ दिनों के लिये अपनी रिश्तेदारी में गये थे, जब वापस आये तो अज्ञात चोरों द्वारा उनके घर का ताला तोडकर घर के अन्दर रखा सामान व ज्वैलरी चोरी कर ली थी। लिखित तहरीर के आधार पर थाना सेलाकुई में सम्बन्धित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया।
अभियोग के अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में तत्काल थाना सेलाकुई पर पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा घटना स्थल व उसके आस-पास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरो की फुटेजों का अवलोकन करते हुए पूर्व में नकबजनी की घटनाओं में संलिप्त रहे अपराधियों के सत्यापन की कार्यवाही करते हुए उनसे पूछताछ की गई, सीसीटीवी फुटेजों के अवलोकन से घटना में 02 अभियुक्तों का संलिप्त होना प्रकाश में आया, सीसीटीवी से प्राप्त संदिग्ध अभियुक्तों के हुलिये से मुखबिर तंत्र को अवगत कराते हुए पूर्व में नकबजनी की घटनाओं में जेल गये अभियुक्तों के डोजियर से मिलान किया गया। पुलिस द्वारा किये गये अथक प्रयासों के परिणाम स्वरूप दिनांक: 05-11-23 को पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के माध्यम से प्राप्त सूचना के आधार पर विकासनगर क्षेत्र में कुल्हाल से धौलातप्पड जाने वाले कच्चे रास्ते पर मोटर साइकिल संख्या: एचपी-17-एफ-9552 स्प्लेण्डर सवार दो संदिग्ध व्यक्तियों को चैकिंग हेतु रोकने का प्रयास किया गया तो उनमें से 01 व्यक्ति पुलिस को देखकर मौके से फरार हो गया तथा दूसरे व्यक्ति को पुलिस द्वारा घेरघोट कर मौके से गिरफ्तार किया गया। जिससे सख्ती से पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपना नाम बंटी शर्मा पुत्र पप्पू शर्मा निवासी अजीवाला बस्ती थाना पौण्टा साहिब जिला सिरमोर हिमांचल प्रदेश उम्र 23 वर्ष तथा फरार व्यक्ति का नाम जितेन्द्र शर्मा पुत्र स्व0 करनैल सिंह निवासी कस्बा व थाना शहजादपुर जिला नारायणगढ हरियांणा हाल निवासी अजीवाला बस्ती थाना पौंण्टा साहिब जिला सिरमोर हिमांचल प्रदेश बताया गया। अभियुक्त की तलाशी लेने पर उसके पास से चोरी की गई ज्वैलरी बरामद हुई, जिसके सम्बन्ध में जानकारी करने पर अभियुक्त द्वारा उक्त ज्वैलरी को सेलाकुई तथा कोतवाली नगर में बन्द घरों से चोरी करना बताया गया। उक्त सम्बन्ध में कोतवाली नगर से सम्पर्क करने पर उक्त घटना के सम्बन्ध में कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0: 476/23 धारा 380/454/411/34 भादवि पंजीकृत होना ज्ञात हुआ। अभियुक्त को मौके से गिरफ्तार कर समय से मां0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।
*पूछताछ का विवरण-*
अभियुक्त से पूछताछ में बताया कि वह अपनी बुआ के लडके जितेन्द्र शर्मा के साथ मिलकर बदं घरों मे नकबजनी की घटनाओ को अंजाम देता है। घटनाओं को अंजाम देन से पूर्व वह बदं घरों की भली- भांति रैकी करते हैं तथा उसके बाद मौका देखकर घटनाओं को अजांम देते हैं। वह पूर्व में हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग थानों से चोरी व नकबजनी की घटनाओं में जेल जा चुका है। हिमाचल में पूर्व में की गई चोरी व नकबजनी की घटनाओं में उसे वर्ष 2021 में सजा हुई थी। जिसमें दिनांक: 31-08-23 को सजा काटकर वह नाहन जेल सिरमौर से छूटा था। जेल से छूटने के बाद अभियुक्त द्वारा अपने साथी जितेन्द्र शर्मा के साथ मिलकर थाना कोतवाली नगर व थाना सेलाकुई क्षेत्र मे दो नकबजनी की घटनाओ को अंजाम दिया गया । जिसमें चोरी की गई ज्वैलरी को अभियुक्त अपने साथी जितेन्द्र शर्मा के साथ बेचने के लिए सहारनपुर जा रहा था, पर उससे पूर्व ही पुलिस द्वारा उसे गिरफ्तार कर लिया गया। फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-*
1-बंटी शर्मा पुत्र पप्पू शर्मा निवासी अजीवाला बस्ती थाना पौण्टा साहिब जिला सिरमोर हिमांचल प्रदेश उम्र 23 वर्ष
*नाम पता वांछित अभियुक्त-*
1 – जितेन्दर शर्मा पुत्र स्व करनैल सिंह निवासी कस्बा व थाना शहजादपुर निकट खेडे के पास जिला नारायणगढ हरियांणा हाल निवासी अजीवाला बस्ती थाना पौंण्टा साहिब, जिला सिरमोर, हिमांचल प्रदेश
*अभियुक्त का आपराधिक इतिहास-*
1- मु0अ0सं0 362/14 धारा 454/380/411 भादवि थाना पौण्टा साहिब हिमांचल प्रदेश।
2- मु0अ0सं0 357/2015 धारा 454/380/411 भादवि थाना पौण्टा साहिब हिमांचल प्रदेश।
3- मु0अ0सं0 13/2019 धारा 454/380/511 भादवि थाना पौण्टा साहिब हिमांचल प्रदेश।
4- मु0अ0सं0 91/2019 धारा 379/427/411 भादवि थाना स्वागत जिला बिलासपुर हिमांचल प्रदेश।
5- मु0अ0सं0 188/2017 धारा 454/380/411 भादवि थाना पौण्टा साहिब हिमांचल प्रदेश।
6- मु0अ0सं0 476/23 धारा 454/380/411/34 भादवि थाना कोतवाली नगर देहरादून।
7- मु0अ0सं0 151/23 धारा 454/380/411/34 भादवि थाना सेलाकुई देहरादून।
*अभियुक्त से बरामदगी का विवरण:*
*मु0अ0सं0 151/23 धारा 454/380/411/34 भादवि थाना सेलाकुई से सम्बन्धित बरामद माल -*
1- एक हार पीली धातु का बडा
2- एक हार पीली धातु छोटा
3- एक मंगलसूत्र पीलीधातु का लटकन
4-एक नथ पीले धातु की बडी
5-एक नथ छोटी पीली धातु
6-एक मांगटीका पीली धातु का
7-एक मांगटीका पीलीधातु का
8-चार लेडीज अंगूठी पीली धातु की
9-एक जोडी पीली धातु के कानो के छुमके
10-चार जोडी कान के टाप्स पीली धातु के
11-एक जोडी सफेद धातु की पायल
*मु0अ0सं0 476/23 धारा 454/380/411/34 भादवि कोतवाली नगर से सम्बन्धित बरामद माल -*
1-एक हार बडा पीली धातु का
2-एक मंगलशूत्र पीली धातु का
3-एक नाक की नथ बडी पीली धातु की
4-एक जोडी कान की बाली पीली धातु
5-तीन जोडी पाजेब सफेद धातु की
*पुलिस टीम :-*
01: थानाध्यक्ष मोहन सिंह, थाना सेलाकुई देहरादून ।
02: उ0नि0 रतन सिंह बिष्ट
03: अ0उ0नि0 राहुल ठाकुर
04: का0 1114 फरमान अली
05: का0 624 सोहन कुमार
06: कां0 127 बृजेश रावत