हल्द्वानी। शहर व आसपास के क्षेत्रों में कूड़े के ढेर लग चुके हैं और बरसात के इस मौसम में महामारी फैलने का खतरा फैल रहा है। कल प्रशासनिक अधिकारी बोरों में कूड़ा भर कर हटा रहे थे क्योंकि मुख्यमंत्री की गाड़ी निकलने वाली थी। यह बात प्रेस वार्ता के दौरान नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हृदयेश ने कही। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन को तत्काल कूड़ा हटाने का प्रयास करना चाहिए, ताकि महामारी न फैल सके। यह कूड़े के ढेर स्वच्छ भारत अभियान का मजाक उड़ा रहे हैं। अतिक्रमण हटाने के नाम पर पूरे राज्य में जनता का उत्पीडन किया जा रहा है, जिनके नक्शे पास हैं उनके भी निर्माण तोड़े जा रहे हैं। सरकार को जनहित में हाई कोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाना चाहिए। आज भाजपा के लोग भी सरकार के खिलाफ आवाज उठाने लगे हैं। विकास का नारा देने वाली सरकार के राज में आईएसबीटी व अंतर्राष्ट्रीय जू का भी काम रुक गया है।
कूडे के ढेर से बरसात के मौसम में फैल सकती है महामारी
EDITOR PICKS
ऋषिकेश: बैराज पुल होते हुए पशुलोक कॉलोनी में घुसा हाथी, वन...
Web Editor - 0
ऋषिकेश: बैराज पुल होते हुए पशुलोक कॉलोनी में घुसा हाथी, वन कर्मचारियों ने पार्क में खदेड़ऋषिकेश के चीला-बैराज मोटर मार्ग पर बैराज पुल होते...