देहरादून समेत कई जगहों पर ऑनलाइन फूड सप्लाई कंपनियों के डिलीवरी बॉय टारगेट पूरा करने के चक्कर में सडक हादसे का शिकार हो रहे हैं। पिछले हफ्ते देहरादून में एक फूड डिलीवरी बॉय की मौत के बाद परिवहन विभाग एक्शन मोड में आ गया है और उन्होंने कंपनियों को अल्टीमेटम दिया है।

आरटीओ प्रवर्तन शैलेश तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते हफ्ते प्रेमनगर में एक डिलीवरी बॉय की मौत हो गयी। वही उन्होंने कंपनी को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर कंपनियों ने डिलीवरी बॉय को तेज गाड़ी चलाने के लिए प्रेशर किया और उनके साथ कोई बडा़ हादसा हुआ तो ऐसी स्थिति में कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।आरटीओ प्रवर्तन शैलेश तिवारी ने सभी ऑनलाइन फूड डिलीवरी करने वाली कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ बात भी की है।