हरिद्वार:

लोक सेवा आयोग के बहुचर्चित भर्ती घोटाले के मास्टरमाइंड संजीव चतुर्वेदी की 34 लाख रुपए की संपत्ति होगी कुर्क। गैंगस्टर के मुकदमे में जिलाधिकारी ने दिए आदेश। एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने बताया कि गैंगस्टर एक्ट में दर्ज मुकदमे की जांच में संजीव चतुर्वेदी के जगजीतपुर, लक्सर और पथरी क्षेत्र के भगतनपुर में तीन प्लाट खरीदने की बात सामने आई।

प्रशासन की टीम ने इन तीनों प्लाट का मूल्यांकन 34 लाख रुपये किया है। जिलाधिकारी ने तीनों प्लॉट कुर्क करने के आदेश जारी करते हुए हरिद्वार और लक्सर के तहसीलदार को इन तीनों अचल संपत्तियों का प्रशासक नियुक्त किया है।