उत्तरकाशी समेत सीमांत जनपद में आईटीबीपी में भर्ती होने की चाह रखने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी है। बॉर्डर वाले सीमांत जनपद उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ में आईटीबीपी के कई पदों पर खुली रैली भर्ती होने जा रही है। जिसके लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पांच से आठ अक्तूबर तक चलेगी।
12वीं वाहिनी आइटीबीपी मातली उत्तरकाशी में 18 से 23 वर्ष की आयु वाले इच्छुक अभ्यर्थी आईटीबीपी कैंपस मातली में आकर 5 से 8 अक्तूबर के बीच अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते है। इन्ही तिथियों में फर्स्ट आइटीबीपी वाहिनी जोशीमठ तथा 14वीं वाहिनी पिथौरागढ़ में भी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया चलेगी।
तीनों जिलों में 9से 14 तक फिजिकल और 15 को लिखित परीक्षा होगी, जबकि 18 को परिणाम घोषित किया जाएगा। आईटीबीपी अधिकारियों की माने तो सीमांत जनपद में भविष्य में भी ओपन रैली की संभावनाएं बढ़ गयी है। पूरे 10साल बाद यह भर्ती कराई जा रही है।