कल दिनांक 2.10.2023 की रात्रि 11:30 बजे श्री बासु सिंह पुत्र सुरेंद्र सिंह निवासी- सलेमपुर महदूद निकट सिद्धिविनायक मंदिर कॉलोनी हाल- इंजीनियर स्वान कलेक्ट्रेट भवन रोशनाबाद हरिद्वार ने पुलिस को सूचना दी की कलेक्ट्रेट भवन कक्ष सं०- 222 में एक कर्मचारी ने रस्से से लटक कर फांसी लगा ली है
जिस सूचना पर थाना सिडकुल पुलिस कलेक्ट्रेट भवन हरिद्वार पहुंचे जहां पर सूचना केंद्र में फांसी पर लटके कमरे को खुलवाया गया जहां पर सूचना केंद्र में तैनात कर्मचारी कमल कुमार पुत्र परागीलाल निवासी- रावली महदूद थाना- सिडकुल (सूचना सहायक)द्वारा पंखे से लटक कर फांसी लगा रखी थी शब को रस्सी काटकर नीचे उतारा गया।
पंचायत नामा व पोस्टमार्टम की कार्रवाई हेतु शव को जिला अस्पताल हरिद्वार भेजा गया। शव के पास से पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है जिसमे आत्महत्या करने का जिम्मेदार स्वय को बताया गया है। परिजनों को सूचित कर दिया गया है।