सीबीआई की टीम ने देहरादून रेलवे स्टेशन पर की जांच, दर्ज होगा मुकदमा, पढ़ें पूरा मामलारेलवे स्टेशन पर इस मामले की पिछले दिनों सीबीआई को शिकायत की गई थी। गोदाम से जो सामान गायब है उसके संबंध में आरपीएफ थाने में भी मुकदमा दर्ज किया जा चुका है।दून रेलवे स्टेशन पर सीबीआई ने एक मामले की जांच शुरू की है।

मामला एक गोदाम से सामान गायब होने का बताया जा रहा है। पिछले दिनों गई सीबीआई की टीम ने वहां पर रिकॉर्ड आदि चेक किए हैं। बताया जा रहा है कि यदि इसमें कुछ गड़बड़ी मिली तो जल्द ही मुकदमा भी दर्ज किया जा सकता है। इस मामले में सीबीआई ने प्रिमिलरी इन्क्वायरी (पीई) दर्ज की है।सूत्रों के अनुसार रेलवे स्टेशन पर इस मामले की पिछले दिनों सीबीआई को शिकायत की गई थी। गोदाम से जो सामान गायब है उसके संबंध में आरपीएफ थाने में भी मुकदमा दर्ज किया जा चुका है।

हालांकि, सवाल उठा था कि चोरी हुए माल की जो मात्रा मुकदमे में दर्शायी गई थी माल उससे कहीं ज्यादा गायब हुआ था। इस संबंध में सीबीआई ने करीब दो माह पहले भी कुछ जांच पड़ताल रेलवे स्टेशन पर की थी। इसी में कुछ गड़बड़ी पाए जाने पर उच्चाधिकारियों के निर्देश पर पीई दर्ज की गई है। इस क्रम में सीबीआई ने अब दोबारा से पड़ताल शुरू कर दी है।बताया जा रहा है कि सीबीआई टीम रेलवे स्टेशन पर गत 25 सितंबर को पहुंची थी

यहां कुछ लोगों से बात भी की गई है। इसके अलावा हर्रावाला स्थित इस गोदाम में जाकर भी पड़ताल की गई। वहां के रिकॉर्ड आदि को कब्जे में लिया गया है। हालांकि, इस संबंध में स्थानीय अधिकारियों ने कोई जानकारी नहीं दी है। न ही रेलवे स्टेशन का कोई अधिकारी इस छापे या सर्च के बारे में जानकारी दे रहा है। अलबत्ता यदि मामला बड़ा हुआ तो मुकदमा होने के बाद सब कुछ सार्वजनिक हो जाएगा। सूत्रों की माने तो इस मामले में बड़े अधिकारी भी फंस सकते हैं