14 सितम्बर 2023 को लखनऊ एक्सप्रेस काठगोदाम से अपने गंतव्य के लिए समय 11ः15 बजे रवाना हुई जिसमें अपने परिजनों को रेलगाडी तक छोडने आई महिला नीचे उतरने के दौरान पैर फिसलने के कारण चलती ट्रेन में नीचे की ओर लटक गई तथा वह प्लेटफार्म पर रगड़ते हुए जा रही थी।

इसी दौरान रेलवे प्लेटफार्म ड्यूटी पर नियुक्त हेड हे0कानि0 जीआरपी अनिल कुमार न अपनी जान की परवाह न करते हुऐ तुरन्त महिला का हाथ पड़कर चलती ट्रेन से सुरक्षित बाहर खींच लिया एवं महिला की जान बच गई  उत्तराखण्ड पुलिस के जांबाज हे0 कां0 अनिल के इस साहस एवं त्वरित निर्णय की हर ओर सराहना हो रही हैं