देहरादून। मानसून के इस मौसम में जब मौसम विभाग द्वारा सामान्य मानसून की भविष्यवाणी की गई है, प्रदेश के कई स्थानों में छह दिन से सूखे के जैसे हालात हो गए हैं। लोग बारिश के इंतजार में टकटकी लगाए बैठे हैं। अब मौसम विभाग ने तीन दिन 9, 10 और 11 जुलाई को कहीं-कहीं भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। भविष्यवाणी के क्रम में 9 जुलाई की सुबह से ही आसमान में बादल छा गए हैं और छिटपुट बारिश भी शुरू हो गई है।
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि 9 जुलाई को विशेषकर कुमाऊं क्षेत्र के नैनीताल, पिथौरागढ़ तथा चंपावत में भारी वर्षा हो सकती है। अन्य क्षेत्रों में बादल छाए रहेंगे तथा हल्की और मध्यम वर्षा हो सकती है। 10 और 11 जुलाई को कुमाऊं क्षेत्र के साथ चमोली, पौड़ी और रुद्रप्रयाग जिलों में भारी बारिश हो सकती है। अन्य क्षेत्रों में हल्की और मध्यम बारिश होगी।मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 8 जुलाई तक गरमी से तप रहे लोगों को 9 जुलाई की सुबह हुई बूंदाबांदी से राहत मिली है। मौसम विभाग द्वारा दी गई चेतावनी के अनुसार प्रशासन को सतर्क कर दिया गया है।