प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने युवा बेरोजगारो को बड़ी राहत देते हुए परिवहन निगम की बसों में  परीक्षा देने जाते समय परीक्षार्थियों का किराया आधा करने का फैसला लिया है आज इसको कैबिनेट से मंजूरी मिल गई है  मुख्यमंत्री प्रतियोगी परीक्षा परीक्षार्थी रियायत परिवहन योजना, 2023 ´ प्रख्यापित किये जाने के सम्बन्ध में ।निर्देश हुए है

मा० मुख्यमंत्री द्वारा की गयी घोषणा सं0 274 / 2023 “प्रतियोगी परीक्षाओं में प्रतिभाग करने वाले परीक्षार्थियों को राज्य के अन्दर अपने गृह स्थान से परीक्षा केन्द्र तक राज्य की परिवहन निगम की बसों में यात्रा करने पर मुख्यमंत्री प्रतियोगात्मक परीक्षार्थी परिवहन योजना के अन्तर्गत

यात्रा किराये में 50 प्रतिशत की छूट प्रदान की जायेगी” के क्रियान्वयन / पूर्ति हेतु उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग, उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग एवं उत्तराखण्ड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड द्वारा समय-समय पर आयोजित की जाने वाली प्रतियोगी लिखित परीक्षा (मुख्य परीक्षा / एकल परीक्षा, यथा लागू) तथा / अथवा साक्षात्कार में सम्मिलित होने के निमित्त परीक्षार्थियों को

उत्तराखण्ड परिवहन निगम की बसों में यात्रा किराये में 50 प्रतिशत रियायत की सुविधा विषयक ‘मुख्यमंत्री प्रतियोगी परीक्षा परीक्षार्थी रियायत परिवहन योजना 2023 ´ (हिन्दी एवं अंग्रेजी रूपान्तरण सहित) प्रख्यापित किये जाने के सम्बन्ध में स्वीकृति प्रदान की गयी है ।