देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग वन विभाग में वन आरक्षी के 1218 पदों पर सीधी भर्ती हेतु 21 मई 2018 से आन लाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे। 4 जुलाई को आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि समाप्त होने के बाद 1 लाख 40 हजार आवेदन प्राप्त हुए हैं। इस संबंध में आयोग के सचिव संतोष बडोनी द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि कुछ अभ्यर्थियों को शुल्क जमा करने में दिक्कत पेश आ रही है। उनके लिए शुल्क जमा करने का विकल्प 9 जुलाई तक उपलब्ध रहेगा।
बडोनी का कहना है कि ऐसे अभ्यर्थी नेट बैंकिंग या ई-चालान से परीक्षा शुल्क जमा कर सकते हैं। नेट बैंकिंग से परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 6 जुलाई 2018 रखी गई है, ई-चालान से शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 9 जुलाई रखी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here