ऋषिकेश। प्रदेश के मुख्यमंत्री के जनता दरबार में पिछले दिनों देहरादून में एक शिक्षिका के हाई प्रोफाइल मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह सामने आ गई है जिसने उक्त मामले में मुख्यमंत्री के साथ खड़े होने की बात कही है यह बात भारतीय जनता पार्टी उत्तराखंड की प्रदेश उपाध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने मंगलवार को ऋषिकेश प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि भारतीय जनता पार्टी महिलाओं का सम्मान करने वाली पार्टी है जो कि इस पार्टी की परंपरा भी है लेकिन जनता दरबार के दौरान पिछले दिनों जो मुख्यमंत्री के साथ एक शिक्षिका द्वारा दुर्भावनापूर्ण तरीके से किए गए व्यवहार कि वह पूरी तरह निंदा करती है उन्होंने कहा कि किसी भी महिला को प्रदेश के मुख्यमंत्री के साथ इस प्रकार का व्यवहार किया जाना शोभा नहीं देता और यह स्वस्थ लोकतंत्र की परंपरा भी नहीं है कि महिला शिक्षिका द्वारा विपक्ष के बहकावे में आकर बिना विभागीय अनुमति के उपस्थित होकर ऐसा व्यवहार मुख्यमंत्री के साथ किया जाना शोभा नहीं देता स्थानांतरण के लिए उक्त अध्यापिका पूर्ववर्ती सरकारों से भी प्रार्थना कर चुकी है परंतु अपनी ड्यूटी से लगातार अनुपस्थित रहना लगातार दो बार सस्पेंड होना विद्यालय के प्रधान होने के पश्चात बिना अनुमति के कई बार एक लंबे समय छात्रों के साथ भी अच्छा व्यवहार न किया जाना उचित नहीं हो सकता है
कुसुम कण्डवाल का कहना था कि रहा मुख्यमंत्री का सवाल उन्होंने विभागीय अधिकारियों को शिक्षा विभाग के पक्ष में अध्यापिका एवं छात्रों की भलाई को ध्यान में रखते हुए प्रदेश हित में उक्त महिला अध्यापिका के विरुद्ध कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी एवं सभी महिलाएं मुख्यमंत्री के निर्णय के साथ खड़े हैं इस अवसर पर उषा रावत पूर्व राज्य मंत्री भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष चेतन शर्मा, महामंत्री पंकज शर्मा, कविता शाह, उषा रावत, ऊषा जोशी, सुदेश कण्डवाल, संजय चैधरी, दिनेश सती, प्रमोद शर्मा, इन्द्र कुमार गोदवानी भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here