स्कूल बंद होने की अफवाह ने उड़ाई 1100 परिवारों की नींद, जानिए क्या है पूरा मामलाअभिभावकों का दल स्कूल के मुख्य गेट पर बैठक करने वाला था, लेकिन आश्वासन मिलने के बाद बैठक स्थगित कर दी गई। स्कूल के प्राचार्य विजय नैथानी ने बताया, शिक्षकों को मिलाकार स्कूल में 42 कर्मचारी हैं, जिन्हें बीते दो महीने से वेतन नहीं मिल पाया था

हाथीबड़कला स्थित केंद्रीय विद्यालय नंबर-2 के बंद होने की अफवाह से करीब 11 सौ परिवारों की नींद उड़ गई है। हालांकि स्कूल प्रबंधन का कहना है कि स्कूल बंद नहीं हो सकता। यह मामला शिक्षकों के दो महीने के वेतन से जुड़ा है, जो जल्द ही जारी किया जाएगा।दरअसल केवि नंबर-2 प्रोजेक्ट स्कूल है। जिसका आर्थिक जिम्मा सर्वे ऑफ इंडिया के पास है, लेकिन सर्वे ऑफ इंडिया के एक अधिकारी के छुट्टी पर जाने से स्कूल के शिक्षकों और कर्मचारियों को वेतन नहीं मिल पाया।

हालांकि बीते बृहस्पतिवार को सर्वे ऑफ इंडिया के एक अधिकारी ने स्कूल के प्राचार्य से फोनकर जल्द वेतन जारी करने का आश्वासन दिया था।उधर इस मामले में बृहस्पतिवार को अभिभावकों का दल स्कूल के मुख्य गेट पर बैठक करने वाला था,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here