खटीमा के झनकट राजकीय इंटर कॉलेज के शिक्षक द्वारा कॉलेज की नाबालिग छात्राओं से छेड़छाड़ के मामले में दर्ज मुकदमे में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 24 घंटे के अंदर आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है।

उक्त मामले में मीडिया से रूबरू होते हुए खटीमा के पुलिस क्षेत्राधिकारी वीर सिंह ने बताया कि खटीमा पुलिस को आदर्श विद्यालय राजकीय इंटर कॉलेज झनकट के प्रधानाचार्य सुभाष सिंह राणा के द्वारा तहरीर प्राप्त हुई की कॉलेज की ही शिक्षक अंग्रेजी प्रवक्ता नफीस अहमद के द्वारा छात्राओं के साथ छेड़छाड़ का कृत्य किया गया है।

पुलिस ने प्रधानाचार्य की तहरीर पर महिला सुरक्षा की गंभीरता को देखते हुए पॉस्को सहित विभिन्न धाराओं में शिक्षक के खिलाफ जांच उपरांत मुकदमा दर्ज कर लिया। साथ ही कॉलेज से फरार हुए शिक्षक की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस टीमों का भी गठन कर दिया गया। खटीमा कोतवाली पुलिस टीम ने उक्त मामले में तत्परता के साथ 24 घंटे के अंदर ही आरोपी शिक्षक नफीस अहमद को सितारगंज इलाके से गिरफ्तार कर लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here