देहरादून/ चमोली:
चमोली में बुधवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। चमोली बाजार के समीप नमामि गंगे प्रोजेक्ट की साइट पर अचानक करंट फैल गया। इस दौरान हादसे में कई लोगों की मौत हो गई है। वहीं, कई लोग झुलसे हैं।
बताया जा रहा है कि साइट पर 24 लोग मौजूद थे, जिसमें से करीब 11 लोगों की मौत का आशंका जताई जा रही है वहीं, झुलसे हुए लोगों को जिला अस्पताल ले जाया जा रहा है। डीएसपी प्रमोद शाह ने बताया कि कुछ घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया है। उनके चिकित्सीय परीक्षण के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। अभी आधिकारिक जानकारी का इंतजार किया जा रहा है।
चमोली हादसे से जुड़ी बड़ी अपडेट
आईजी गढ़वाल करन सिंह ने दी अहम जानकारी
मामले में चौकी इंचार्ज पीपल कोटी प्रदीप रावत हमराह होम गार्ड मुकुंदी लाल की भी मौत हुई।
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने चमोली में करंट से लोगों के हताहत होने की घटना की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए।
मुख्यमंत्री ने घटना की विस्तृत और गहन जांच के निर्देश।
डीएम चमोली से घटना की जानकारी ली।
घायलों को देहरादून लाया जा रहा।
सीएम खुद भी जा सकते है चमोली।
सुबह मौके पर एक इलेक्ट्रिशन गणेश का शव दिखा
लोगो ने पुलिस प्रशासन को बुलाने की मांग की
लोगो के साथ ही चौकी इंचार्ज भी हमराह के साथ पहुंचे और दोबारा करेंट फैल गया और इतना बड़ा हादसा हो गया