देहरादून:

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा दिनाक 10 जुलाई समय साथ 6 बजे को जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार दिनांक 10 जुलाई से 11 जुलाई को जनपद देहरादून में कही-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने / वर्षा के अति तीव्र से अन्यत तीव्र दौर का रेड अर्लट जारी किया गया है। वर्तमान में जनपद के समस्त क्षेत्रों में मध्यम से भारी वर्षा को दृष्टिगत संवेदनाशील स्थलों में भूस्खलन की सम्भावना बढ़ जाती है। इससे किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटित हो सकती है। अत आपदा न्यूनीकरण के दृष्टिगत जनपद के कक्षा 01 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं और आगनबाडी केन्द्रों में दिनांक 11 जुलाई को एक दिन का अवकाश घोषित किया जाता है।

जनपद के समस्त शासकीय / गैर शासकीय एवं निजि स्कूलों के साथ सभी आगनबाड़ी केन्द्र 11 जुलाई को बन्द रहेंगे। मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी देहरादून को निर्देशित किया जाता है कि उपरोक्त समस्त शैक्षणिक संस्थाओं एवं आगनबाड़ी केन्द्रों में उक्त आदेश का अनुपालन कराना सुनिश्चित करायेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here