इन दिनों लगातार बरसात के कारण बरसाती नाले भी उफान पर है ऐसे में इन्हें पार करना खतरे से खाली नहीं है लेकिन उसके बावजूद भी कई युवक अपनी जान जोखिम में डालकर इस तरह की हरकतें कर रहे हैं ताजा मामला उत्तराखंड के हल्द्वानी का है

हल्द्वानी के चोरगलिया क्षेत्र में बहने वाला शेर नाला उफान पर है, पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश के चलते मैदानी इलाकों में बहने वाली नदियां और बरसाती नालों का जल स्तर बढ़ा हुआ है। चोरगलिया क्षेत्र में शेर नाले को पार करने के उद्देश्य से कार चालक ने वाहन बरसाती नाले में उतार दिया।

जिसके बाद उफनते विकराल नाले में वह वाहन समेत फंस गया, साथ ही अधिक पानी होने के चलते उसकी कार बंद हो गई, मौका देखकर वह कार से बाहर निकला मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों की मदद से उसे सुरक्षित बाहर निकाला गया। वाहन चालक उत्तर प्रदेश लखीमपुर खीरी का बताया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here