शनिवार को सभासद रवि रस्तोगी ने कैबिनेट मंत्री को पत्र लिखकर गड्ढे पटवानी की की थी मांग।
(दीपक भारद्वाज)
सितारगंज। मीना बाजार में गड्ढे पटवाने को लेकर सभासद रवि रस्तोगी ने शनिवार को केबिनेट मंत्री को पत्र भेजकर अस्थाई निर्माण सामग्री से सड़क में यातायात सुगम बनाने को लेकर अवगत कराया था।
सभासद ने भेजे पत्र में कहा कि आप द्वारा मीना बाजार मार्ग में सौंदर्यकरण का कार्य प्रस्तावित है। जिसका हम सभी नगर वासी आभार व्यक्त करते हैं, लेकीन लगातार हो रही बारिश के कारण मार्ग में गहरे गड्ढे और उनमें पानी भर गया है। जिस वजह से यातायात व्यवस्था आमजन के लिए दुखदाई हो गई है। पत्र का संज्ञान लेते हुए कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा के निर्देश पर लोनिवि ने सड़क में हुए गड्डों को पाट दिया है। रविवार को लोक निर्माण विभाग के कनिष्ठअवर अभियंता सतपाल सिंह ने मार्ग में बने गड्ढों को अस्थाई निर्माण सामग्री से पाटकर समतल करा दिया। जेई सतपाल सिंह ने बताया कि मीना बाजार मार के सुंदरीकरण के लिए लोक निर्माण विभाग ने शासन को डीपीआर भेज दी है। सड़क में बारिश के कारण होने वाले गड्ढे को समतल और जलभराव की निकासी कर यातायात को सुविधाजनक बनाने के लिए विभाग प्रयासरत है। केबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने नगर और क्षेत्र में तत्काल लोनिवि की सड़कों के गड्डे पाटने के निर्देश दिए है। इस पर नगर वासियों ने कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा का आभार व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here