जोशीमठ। जोशीमठ के सुनील गांव के लोगों का पूरा दिन इन दिनो अपने खेतों मंे कट रहा है उमस भरी गर्मी के बाद भी सुनील गांव के लोगों अपनी सेब की फसल की रक्षा कर रहे दरसल पिछले 3 माह से सुनील के कवाण बैड़ पला सुनील पुनागैर तोक मंे लंगूरो का आतंक है लंगूरांे ने किसानो की सेब की फसल पूरी बर्बाद कर दी है साथ ही आलू की कही नाली जमीन भी बर्बाद कर के रख दी है दुसरी तरफ जंगली जानवर से किसान की फसलों की रक्षा करने का कोई उपाय वन विभाग के पास नहीं है वन विभाग केवल किसानों को पटाके देकर मुह बंद करने का काम कर रहा है पर हर दिन हो रहे लंगूरांे के आतंक से किसानों को फसल से लाखों का नुकसान हो चुका है किसानो मंे नितिन सेमवाल चंडी प्रसाद सेमवाल युद्धवीर सिंह हरीश नम्बूद्री देव प्रकाश नौटियाल गोविंद सिंह भिलंगवाल प्रकाश रतूड़ी लक्ष्मण रतूड़ी गोपाल रतूड़ी अजय की फसल को भारी सेब और आलू की फसल का नुकसान हुआ है।
लगाई गुहारः सरकार हमको लंगूरो से बचाओ
EDITOR PICKS
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई...
Web Editor - 0
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई की तैयारी, ये बड़ा सवाल भी उठादयमंती रावत को भवन एवं अन्य सन्निर्माण...