स्थान = खटीमा उधम सिंह नगर
रिपोर्ट दीपक भारद्वाज
जिला उधम सिंह नगर के तहसील व कोतवाली खटीमा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में अवैध खनन करने वाले मिट्टी माफियाओं का एक साम्राज्य सा हो गया है जिनको ना तो प्रशासन का डर है और ना पुलिस का बेधड़क दिन के उजाले में ही बिना किसी अनुमति के मिट्टी खनन का काला धंधा करके उत्तराखंड सरकार को राजस्व का भारी चूना लगा रहे हैं पुलिस प्रशासन के पुलिस क्षेत्राधिकारी वीर सिंह व उप जिला अधिकारी रविंद्र सिंह बिष्ट द्वारा खनन माफियाओं के विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्यवाही की गई हैं उनके द्वारा 2 दिन पूर्व ही अवैध रूप से खनन करने में प्रयुक्त 2 मंडरोलर व 7 ट्रैक्टर ट्राली को सीज करने का कार्य किया गया और उन पर भारी जुर्माना भी लगाया गया फिर भी मिट्टी चोर अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं आज सूचना के आधार पर वनगवां मझोला में अवैध खनन की शिकायत पर खटीमा के उप जिलाधिकारी रविंद्र सिंह बिष्ट द्वारा छापेमारी कर अवैध खनन में प्रयुक्त पांच ट्रैक्टर ट्राली एक मंडरोलर सीज कर 17 मील चौकी में खड़ा कर दिया गया है प्रशासन द्वारा लगातार अवैध मिट्टी खनन माफियाओं पर कार्रवाई की जा रही है लेकिन इसके पश्चात भी आखिर किसके सह पर खटीमा में मिट्टी खनन का काला कारोबार किया जा रहा है आखिर किसका संरक्षण मिल रहा है इन मिट्टी खनन माफिया को यह एक बड़ा सवाल बनता जा रहा है
वइट- रविंद्र सिंह बिष्ट उप जिलाधिकारी खटीमा