जोशीमठ। तीस दिनों में 1 लाख 27 हजार श्रद्धालुओं ने हेमकुंड साहिब दरबार मे मत्था टेका। गत वर्ष तीस दिनो का आंकडा मात्र 95हजार था। सिखो के पवित्र धाम हेमकुंड साहिब के प्रकाशोत्सव के बाद इस वर्ष अब तक तीस दिनो मे एक लाख सत्ताईस हजार श्रद्धालु हेमकुंड साहिब पंहुच चुके है। हेमकुंड साहिब प्रबंधन यात्रा को दखते हुए खुश नजर आ रहा है। पबंधन को जुलाईध्अगस्त के महीनो मे भी यात्रा के बदूस्तर जारी रहने की उम्मीद बढी है। हेमकुंडसाहिब के कपाट 25 मई को खुले थे। तब से यात्रा विना किसी ब्यवधान के जारी है।
हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट के मुख्य प्रबंधक सरदार सेवा सिंह के अनुसार यात्रियों की संख्या गत वर्ष से बेहतर है। और उम्मीद है कि वर्षात मे भी यात्रा बदस्तूर जारी है। उन्होने कहा कि जुलाई महीने के लिए मुंबई से श्रद्धालुओ की काल्स व एडवाॅस बुकिंग पंहुच रही है। इससे अंदाजा लग रहा है कि वर्षात की सीजन मे भी यात्रा रहेगी। कहा कि हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए हर सभव बेहतर प्रयास किए जा रहे है। गोविंदघाट, घाॅधरिया व हेमकुंड साहिब मे चिकित्सको व फार्मासिस्टो की तैनाती की गई है। और अब तक करीब आठ लाख रूपये की दवाईयाॅ निशुल्क वितरित की जा चुकी है। मुख्य प्रबंधक ने कहा कि पैदल यात्रा मार्ग बेहतर होने से श्रद्धालु भी खुश है। और यात्रा मार्ग का बेहतर संदेश पंजाब सहित अन्य राज्यो मे दे रहे हेै। कहा कि श्रद्धालुओं को यात्रा के दौरान संयम वरतने व सडक व पैदल मार्गो पर सदब्यवहार की अपील प्रबंधन तथा पुलिस महकमे द्वारा की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here