हल्द्वानी। अलग-अलग घटनाओं में विषपान से दो लोगों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा भर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार राजीव नगर बिन्दुखत्ता निवासी 20 वर्षीय रतवीर पुत्र बाबू राम सिडकुल में कार्यरत था। उसने बीते दिवस रूद्रपुर सिडकुल में ड्यूटी के दौरान जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। यह बात उसने दूरभाष पर अपने पिता को बताई। विषपान के चलते उसकी हालत बिगड़ गई। इस पर उसे नजदीकि चिकित्सालय ले जाया गया। जहां हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे डॉ सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय के लिए रैफर कर दिया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं दूसरी घटना में इन्द्रानगर बिन्दुखत्ता निवासी 60 वर्षीय जगदीश मिश्रा पुत्र भोला दत्त मिश्रा ने भी बीमारी से आजिज आकर विषपान कर मौत को गले लगा लिया। उसकी भी एसटीएच में उपचार के दौरान मौत हो गई। अस्पताल प्रशासन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा भर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here