हल्द्वानी के अंबेडकर नगर में चल रहे सालगिरह कार्यक्रम में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक घर में सिलेंडर फटने से भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने अपना विकराल रूप ले लिया। जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें स्थानीय पार्षद रोहित कुमार व अन्य लोगों की मदद से उपचार के लिए सुशीला तिवारी अस्पताल भर्ती कराया गया। जबकि एक की हालत नाजुक देखते हुए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। अंबेडकर नगर में भीषण अग्निकांड की सूचना पर पुलिस प्रशासन व जिला प्रशासन भी मौके पर पहुंच गए। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक पूरा घर आग की भेंट चढ़ चुका था। जानकारी के अनुसार अबंेडकर नगर निवासी जुग्नू सागर के घर में उनकी शादी की सालगिरह का कार्यक्रम चल रहा था। परिवार व पड़ोस के लोग कार्यक्रम में मस्त थे। घर में ही सभी लोगों ने खाना बनाया जा रहा था। लेकिन तभी करीब डेढ़ बजे के आस-पास सिलेंडर रिसाव होने के कारण सिलेंडर में आग पकड़ गई। सिलेंडर में आग लगने से भगदड़ मच गई। देखते ही देखते आग ने अपना विकराल रूप ले लिया।
घर में लगी आग पर काबू पाने के लिए प्रताप सागर, राकेश राजपूत व कारीगर लखीमपुरिया ने कोशिश की तो वह तीनों गंभीर रूप से झुलस गए। सूचना पर स्थानीय पार्षद ने फायर ब्रिगेड व पुलिस को सूचना देते हुए रोहित व अन्य लोगों ने आग की चपेट से तीनों को बाहर निकाला और तुरंत उपचार के लिए सुशीला तिवारी अस्पताल लाया गया। सूचना मिलते ही दमकल कर्मी व पुलिस कर्मी भी मौके पर पहुंच गए, और कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक घर का पूरा सामान जलकर स्वाह हो गया था। वहीं आग से झुलसे प्रताप सागर की हालत नाजुक देखेते हुए नैनीताल रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जबकि राकेश राजपूत व कारीगर लखीमपुरिया की इलाज सुशीला तिवारी अस्पताल में चल रहा है। इधर अंबेडकर नगर में हुई अग्निकांड की सूचना मिलते ही सिटी मजिस्टेªट ऋचा सिंह व तहसीलदार भी मौके पर पहुंच कर डाक्टरों से मुलाकात की और घायलों को बेहतर इलाज देनेे के निर्देश दिए गए