कोतवाली पटेलनगर पुलिस ने चंद घण्टो मे किया हत्या का खुलासा , कारगी स्थित दूध की डेरी मे काम करने वाले मजदूर द्वारा साथ मे काम करने वाले व्यक्ति की गई हत्या, हत्या के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार,मौके से हत्या करने मे प्रयुक्त खून लगा लकडी का फट्टा,खूनालूदा कम्बल, एक खून लगी दरी, एक फटा हुआ खून लगा कट्टा,एक खाली व एक आधा देशी पव्वा शराब जाफरान किया गया बरामद ।

आज दिनांक 16-04-2023 को थाना पटेलनगर पर वादी फैजान पुत्र अफजाल निवासी बादशाहपुर थाना बिहारी गढ जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश ने थाना पटेलनगर पर एक प्रार्थना दिया कि मेरे पिताजी अफजाल जो कि कारगी स्थित दूध की डेरी मे काम करते थे आज सुबह मुझे डेरी मालिक राशिद का फोन आया कि तुम्हारे पिताजी का एक्सीडेन्ट हो गया है जल्दी से आ जायो जब मैने मौके पर आकर देखा तो पता चला कि मेरे पिताजी की हत्या कर दी गई है ।

पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल दूध की डेरी कारगी देहरादून का बारीकी से निरीक्षण किया गया तो मृतक जिस बैड पर लेटा था उसके सिरहाने एक खून लगी दरी तथा बैड के पीछे से एक खाली व एक आधा पव्वा जाफरान देशी शराब तथा बाहर लौभी से से एक पीले व ऑरेन्ज रंग का कम्बल जो खूल से सना हुआ है व एक प्लास्टिक का कट्टा खून लगा हुआ मिले एवं टॉयलेट की दीवार पर खूल लगा मिला डेरी के मालिक राशिद द्वारा बताया गया कि सुरेश व अफजाल दोनो डेरी मे काम करते थे तथा शराब पीने के आदि है आपस मे झगडते रहते है आज सुबह सुरेश ने आकर बताया कि अफजाल उठ नही रहा मैने कहा कि तुम जाओ मै उसको फोन करता हूँ फिर सुरेश डेरी मे चला गया मैने अफजाल को लगातार फोन किये लेकिन उसने उठाया नही फिर कुछ समय बाद मै डेरी मे गया तो अफजाल बेड पर लेटा हुआ था कपडे मूँह पर था मैने उसके चेहरे से कपडा हटाया तो मूँह पूरी तरह टूटा हुआ था मैने सुरेश को बुलाकर पूछा कि इसको तूने मारा तो उसने मना किया फिर मैने घर जाकर उसके लडके को बताया डेरी संचालक द्वारा बताया कि सुरेश उसके साथ ही रहता था इसे पूरी जानकारी होगी आप इससे पूछताछ कर लो पास मे खडे व्यक्ति से नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम सुरेश कुमार पुत्र स्व0 श्री सीता राम निवासी ग्राम नन्हेडा थाना गागलहेडी जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश उम्र 53 वर्ष बताया सुरेश से सख्ती से पूछताछ करने पर इधर उधर की बाते करने लगा फिर बताया कि मै करीब तीन महीने से यहाँ पर काम कर रहा हूँ तथा अफजाल पहले से ही काम करता था मै अफजाल को पिछले 20-25 साल से जानता हूँ हम दोनो रोज शराब पीते है तथा अफजाल शराब पीकर मेरे साथ गाली गलौच व भला बुरा कहता है मै उससे परेशान हो गया था अफजाल के लडके ने करीब एक साल पहले मुझे बहुत मारा था कल रात मै आईएसबीटी से शराब पीकर आया तो अफजाल ने मुझे देखते ही गाली गलौच करने लगा मेरे मना करने पर मारपीट करने लगा तो मैनी वहीं पर पडे लकडे के फट्टे से उस पर वार कर दिया जब वह बेहोस हो गया तो मैने उसे बिस्तर पर लिटा कर उसके चेहरे पर कम्बल डाल दिया ताकि ऐसा लगे कि एक्सीडेन्ट हुआ है मै अफजाल से परेशान हो गया था इसलिए मैने उसे मार दिया सुरेश से घटना मे प्रयुक्त लकडी के फट्टे के बारे मे पूछा तो उसने वही पर पडे चोकर के भरे कट्टो के बीच से खून लगा लकडी का फट्टा बरामद कराया अभियुक्त को उसके जुर्म से अवगत कराकर मु0अ0सं0-182/2023 धारा-302/203 भादवि मे गिरफ्तार किया गया । मौके से हत्या करने मे प्रयुक्त खून लगा लकडी का फट्टा,खूनालूदा कम्बल, एक खून लगी दरी, एक फटा हुआ खून लगा कट्टा,एक खाली व एक आधा देशी पव्वा शराब जाफरान कब्जे पुलिस लिया गया । अभियुक्त को कल प्रातः समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा ।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त*

*========================*

1- सुरेश कुमार पुत्र स्व0 श्री सीता राम निवासी ग्राम नन्हेडा थाना गागलहेडी जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश उम्र 53 वर्ष ।

*अभियुक्त से बरामदगी*

*========================*

1-हत्या करने मे प्रयुक्त खून लगा लकडी का फट्टा,
2-खूनालूदा कम्बल,
3-एक खून लगी दरी,
4-एक फटा हुआ खून लगा कट्टा,
5-एक खाली व एक आधा देशी पव्वा शराब जाफरान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here