रुड़की। पिरान कलियर थाना क्षेत्रान्तर्गत स्थानीय अभिसूचना इकाई (एलआईयू) व पुलिस टीम ने कलियर क्षेत्र में रह रहे एक संदिग्ध अफगानिस्तानी नागरिक को गिरफ्तार किया है।
रुड़की एलआईयू व पुलिस को जानकारी मिली कि पिरान कलियर क्षेत्र में पिछले तीन महीने से एक अफगानी नागरिक बिना पासपोर्ट वीजा के रह रहा है चेकिंग के दौरान उक्त अफगानी नागरिक को पकड़ा गया, एलआइयू व पुलिस ने पकड़े गए अफगानी नागरिक से करी पूछताछ शुरू, जिसमें उसने अपना नाम कतील सफा पुत्र अब्बास सफा बताया।
माना जा रहा है कि 21जून को योग दिवस पर उत्तराखण्ड पहुँच रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दौरे को लेकर पुलिस ने चैकिंग अभियान चलाया।