स्थान सितारगंज

रिपोर्टर दीपक भारद्वाज
देहरादून में आज प्रेस क्लब में हिंदी फिल्म अनुभूति का टीजर रिलीज किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा नेता दीपेंद्र कोश्यारी एवं विशिष्ट अतिथि श्री ललित आर्य मौजूद रहे कार्यक्रम में मुख्य अतिथि दीपेंद्र कोश्यारी एवं ललित आर्य द्वारा दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया .पूर्व में चांद के पार चलो फिल्म की सफलता के बाद फिल्म निर्माता-निर्देशक बसंत कश्यप झा ने अध्यात्म से जुड़ी फिल्म अनुभूति का निर्माण किया फिल्म में अध्यात्म और विज्ञान को एक साथ दर्शकों के लिए परिवारिक रुप सेनिर्माण किया गया है .फिल्म की शूटिंग स्थानीय कलाकारों को लेकर उत्तराखंड के तमाम हिस्सों में की गई तथा फिल्म का पूरा स्क्रिप्ट उत्तराखंड में तैयार किया गया फिल्म को परिवारिक रुप से तैयार किया गया है.आज प्रेस क्लब देहरादून में फिल्म का टीजर रिलीज किया गया और फिल्म को पूरे भारतवर्ष में सिनेमाघरों पर एक साथ प्रदर्शित किया जाएगा .फिल्म के प्रड्यूसर तिलोक चौहान . डायरेक्टर बसंत कश्यप झा .एसोसिएट ऑडियो सर विनय गुप्ता . एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर विशाल चौहान .फिल्म के कलाकार नवल . राजेश नोगाई . शिवानी भंडारी .सार्थक रतूरी . अरुषि तिवारी .महक जोशी .मास्टर शिवम चौहान .रोशन उपाध्याय .आदि रहे हैं .कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा नेता दीपेंद्र कोश्यारी एवं विशिष्ट अतिथि ललित आर्य ने दीप प्रज्वलित कर किया उसके उपरांत फिल्म का टीजर रिलीज किया गया .प्रेस वार्ता के दौरान मुख्य अतिथि दीपेंद्र कोश्यारी ने फिल्म के निर्माता-निर्देशक प्रोड्यूसर डायरेक्टर एवं सभी कलाकारों को शुभकामनाएं एवं बधाई प्रेषित की

 

शिवानी भंडारी .कलाकार गायक

बंसन्त कश्यप झा फिल्म निर्माता निर्देशक

दीपेन्द्र कोश्यारी भाजपा नेता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here