रुद्रपुर। सिविल लाइंस में डी1 डी2 में कैलाश अस्पताल एंड ट्रामा सेंटर चलाने वाले डाक्टर की डिग्री फर्जी निकली। जिस पर पुलिस ने फर्जी डाक्टर को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया।
कैलाश अस्पताल एंड ट्रामा सेंटर के तथाकथित डाक्टर यशवंत कुमार ने अस्पताल के पंजीकरण के लिए जब औपचारिकताएं पूरी की तो मेडिकल काउंसिल ने जांच कराई तथा उसकी एमबीबीएस की डिग्री सत्यापन को भेजी गई थी, जिसमें उसकी डिग्री फर्जी निकली। डाक्टर की डिग्री फर्जी निकलने पर मेडिकल काउंसिल के रजिस्ट्रार डा. वाईएस बिष्ट ने देहरादून में यशवंत कुमार के खिलाफ धोखाधड़ी की एफआईआर कराई थी। चूंकि मामला ऊधमसिंह नगर से जुड़ा था, लिहाजा इस एफआईआर को यहां स्थानांतरित कर दिया गया। इस बीच अपने खिलाफ चल रही कार्रवाई की भनक लगने पर यशवंत कुमार ने ठिकाना बदलते हुए जयनगर में अपना अस्पताल खोल लिया। मामले की विवेचना कर रहे उपनिरीक्षक श्यामलाल विश्वकर्मा ने यशवंत कुमार को धर दबोचा। मंगलवार को जिला अस्पताल में उसका मेडिकल परीक्षण कराया गया। उसके बाद उसे न्यायालय में पेश किया गया।