उत्तराखंड में चटख धूप कड़ाके की ठंड से राहत दे रही है, लेकिन मैदानी क्षेत्रों में घना कोहरा दुश्वारियां बढ़ा रहा है।
मौसम विभाग ने आज यानी रविवार को भी प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई है। मैदानी क्षेत्रों में घना कोहरा छाया रह सकता है। जबकि, सोमवार से पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी और निचले हिस्सों में हल्की वर्षा के आसार हैं।