उधमसिंहनगर देहरादून से पहुंचे खनन विभाग के प्रवर्तन दल ने बाजपुरए काशीपुर और रामनगर क्षेत्र के 24 स्टोन क्त्रस्शरों पर छापा मारा। इस दौरान खामियां मिलने पर 18 क्रशरों को सीज कर दिया गया। इसके अलावा अवैध खनन से भरे पकड़े गए आठ वाहनोें को सीज किया गया। तीन दिन लगातार चली छापे की कार्रवाई से खनन कारोबारियों में खलबली मची रही।
भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग के निदेशक एसएल पैट्रिकए अपर निदेशक राजपाल लेघा की अगुवाई में खनन विभाग की टीम शुक्रवार को जिले में पहुंची। शुक्रवार, शनिवार और रविवार को टीम ने लगातार रामनगर, काशीपुर और बाजपुर क्षेत्र के 24 स्टोन क्रशरों पर छापा मारा। इस दौरान क्रशरों में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई जिसमें इन प्लांटों में रात के अंधेरे में अवैध रूप से उपखनिज खरीदना पाया गया।