सितारगंज। सितारगंज के गांव बमनपुरी( पहाड़ी कालोनी) के दर्जनों ग्रामीणों ने एस०डी०एम०कार्यालय पहुँचकर दिया ज्ञापन।कहा बैगुल नदी शक्तिफार्म पुल के पास 200 मीटर उत्तर की ऒर भयंकर मोड़ बने होने के कारण हमारी खेती की जमीनें समाई नदी में।मोड़ कटवाने की ग्रामीणों ने की मांग।
सितारगंज के बमनपुरी (पहाड़ी कालोनी) के दर्जनों ग्रामीणों ने एस०डी०एम०कार्यालय पहुँचकर एस०डी०एम०सितारगंज को ज्ञापन दिया। उनका कहना था कि बमनपुरी बैगुल नदी शक्तिफार्म रोड पुल के पास एक भयंकर मोड़ है। जिससे गांव के लोगो की कई एकड़ खेती की भूमि नदी में समाती जा रही है। जिससे ग्रामीणों को भारी नुकसान हो रहा है। मोड़ को कटवाने को लेकर पहले भी अधिकारियों को लिखित में दिया जा चुका है। लेकिन अभी तक समस्या का कोई हल नही निकल रहा है। हमारी मांग है कि मोड़ को कटवा दिया जाय। वही एसडीएम महोदया का कहना था कि ग्रामीणों द्वारा ज्ञापन देकर कहा गया है कि बेगुल नदी पुल के पास भयंकर मोड़ है जिससे हमारी कई एकड़ खेती की भूमि नदी में समाती जा रही है। उन्होंने मोड़ को कटवाने की मांग की है। इसको लेकर सिचाई विभाग को अवगत कराया जायेगा मोके की स्थिति देखी जायेगी।उसके बाद ही अगली कार्यवाही होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here