ऋषिकेश। गैर इरादतन हत्या में मुनिकीरेती पुलिस ने एक युवक अमन शर्मा पुत्र प्रवीण शर्मा निवासी सोमेश्वर नगर ऋषिकेश को गिरफ्तार किया गया । बीते 30 जनवरी 2018 को ढालवाला निवासी कुँवर सिंह बिष्ट द्वारा थाना नरेंद्रनगर में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए तीन लोगों को आरोपित करते हुए कहा गया था कि वे उसकी लड़की मेघा बिष्ट को घुघटानी स्थित मूनलाइट कैम्प में ले गए जहाँ अगले दिन उसका शव मिला द्वारा मेघा की हत्या की आशंका जताई गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कुछ पता न लग पाने के बाद पुलिस द्वारा मृतका का बिसरा (पेट का भोजन) परीक्षण के लिए प्रयोगशाला भेजा था जहा से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार मृतका की मृत्यु अत्यधिक शराब पीने से हुई थी। इस मामले में पुलिस की जांच में सामने आया कि 26 जनवरी की शाम को मेघा बिष्ट ओर उसकी सहेली मधु नेगी अपने-अपने बॉयफ्रेंड के साथ कार से ऋषिकेश बैराज की ओर गए थे जहाँ मेघा बिष्ट ओर उसके बॉयफ्रेंड अमन शर्मा और मधु नेगी के बॉयफ्रेंड जसविंदर सिंह निवासी डोईवाला ने जमकर शराब पी, इसके बाद चारों अमन शर्मा के कहने से मून लाइट कैम्प घुघटानी चले गए, जहा अमन शर्मा द्वारा मेघा बिष्ट को ओर शराब पिलाई गयी, अत्यधिक शराब पीने से रात में ही मेघा बिष्ट की तबियत बिगड़ गयी थी। अमन शर्मा मेघा बिष्ट को कैम्प में अकेला छोड़ कर दूसरे कैम्प में सोने चला गया जहा मधु ओर जसविंदर सो रहे थे। सुबह 5 बजे फिर अमन शर्मा जब मेघा के कैम्प पहुचा तो मेघा अपने बिस्तर पर मृत पड़ी थी। पुलिस के अनुसार अमन शर्मा ने मेघा से शारीरिक संबंध बनाने के उद्देश्य से उसे अत्यधिक मात्रा में शराब पिलाई थी जो उसकी मृत्यु की वजह बना, मेघा की मौत को गैर इरादतन मानते हुए पुलिस ने आरोपी अमन शर्मा को हिरासत में ले लिया।
मेघा की मौत, गैर इरादतन हत्या के मामले में आरोपी गिरफ्तार
EDITOR PICKS
राष्ट्रीय रंगशाला शिविर, नई दिल्ली में सांस्कृतिक कार्यक्रम में उत्तराखण्ड के...
Web Editor - 0
राष्ट्रीय रंगशाला शिविर, नई दिल्ली में सांस्कृतिक कार्यक्रम में उत्तराखण्ड के झांकी के कलाकारों को मिला द्वितीय पुरस्कारराष्ट्रीय रंगशाला शिविर, नई दिल्ली में...