Home उत्तराखण्ड थर्टी फर्स्ट की पार्टी से लौट रहे युवकों की कार खाई में...

थर्टी फर्स्ट की पार्टी से लौट रहे युवकों की कार खाई में गिरने से तीन की मौत

133
0
SHARE

चमोली।

गौचर दुआ कांडा मोटरमार्ग पर कार खाई में गिरने से तीन युवकों की मौत हो गयी जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जा रहा है कि हादसे के सवार युवक थर्टी फर्स्ट मनाने के बाद दुआ से सिंद्रवाणी जा रहे थे। तभी उनकी कार अनियंत्रित होकर 300 मीटर गहरी खाई में गिर गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाकर घायलों को बाहर निकाला। जानकारी के मुताबिक बीती शनिवार शाम आर्टिगा गार संख्या यूके 11टीए 28 11 गौचर क्षेत्र में दुआ गांव के पास तीन सौ मीटर खाई में जा गिरी। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना कोतवाली कर्णप्रयाग को दी। जिसके बाद सूचना पर गौचर चौकी प्रभारी मय पुलिस बल व एसडीआरएफ की टीम के साथ मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू अभियान चलाया। मशक्कत के बाद वाहन तक पहुंचकर हादसे के शिकार युवकों को बाहर निकाला गया। इस दौरान एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि एक युवक ने गौचर अस्पताल पहुंचते ही दम तोड़ दिया। तीसरे घायल युवक की हायर सेंटर ले जाते वक्त मौत हो गई। घटना में चौथे युवक को मामूली चोटें आईं हैं। मृतकों में सौरभ पुत्र दिनेश सिंह, निवासी ग्राम दुआ, तहसील कर्णप्रयाग, रविंद्र पुत्र बलबीर सिंह, निवासी- ग्राम दुआ, तहसील कर्णप्रयाग,पवन पुत्र तारेंद्र सिंह, निवासी- सिन्द्रवाणी, तहसील कर्णप्रयाग आदि शामिल है। जबकि घायल वीरेंद्र पुत्र शीशपाल सिंह, निवासी- ग्राम दुआ, तहसील कर्णप्रयाग का अस्पताल में उपचार चल रहा है। तीनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here