दीपक भारद्वाज
सितारगंज। सितारगंज कोतवाली में सुरक्षा की दृष्टि से ईद के पावन पर्व पर शान्ति व्यवस्था बनाये रखने को लेकर अमन कमेटी की बैठक हुई सम्पन्न। बैठक में एसडीएम सितारगंज, सीओ सितारगंज व कोतवाल सितारगंज ने सुरक्षा बनाये रखने को लेकर क्षेत्रवासियों से की अपील।
सितारगंज कोतवाली में ईद पर्व को लेकर अमन कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई।बैठक में बिजली,पानी,साफ सफाई व सुरक्षा को लेकर चर्चा की गई। बैठक में एसडीएम सितारगंज निर्मला बिष्ट व सी०ओ०सितारगंज हिमांशु शाह ने कहा कि ईद पर्व को लेकर अमन कमेटी की बैठक की गई है। जिसमे क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने भाग लिया है बैठक में ईद पर्व को देखते हुए बिजली, पानी व साफ सफाई को लेकर समन्धित अधिकारियों को आदेशित किया गया है। साथ ही कुछ वार्डो में साफ-सफाई को लेकर शिकायत मिली है उन वार्डो की साफ सफाई को लेकर नगरपालिका के ई०ओ० को निर्देशित किया गया है। कि सफाई कर्मचारियों को भेजकर साफ सफाई करायी जाए। साथ ही ईद पर्व को देखते हुए स्वच्छ भारत अभियान चलाकर अपने-2 वार्डो व गांवो को साफ रखने की भी अपील की गई है। सोशल मीडिया (वॉट्सएप्प व फेसबुक) पर आने वाले मैसेजों को लेकर भी बताया गया है कि किसी प्रकार से अराजकता फैलाने वाले मैसेजों को लाइक व फरवट न करे जिससे आप कानूनी तौर पर न फसे। साथ ही ईद पर्व पर सुरक्षा को लेकर क्षेत्र में कड़े इंतजाम रहेंगे।क्षेत्र में पीएसी की एक प्लाटून लगाने की मांग की गई है। मुख्य जगहों व धार्मिक स्थलों पर भारी पुलिस बल तैनात रहेगा। सभी भाइयो को ईद पर्व को मिलजुलकर शांति पूर्वक मनाने की अपील की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here