संजय कुंवर
जोशीमठ। जी हां पैनखंडा की होनहार बेटी प्रेक्षा कपरुवाण एकबार फिर अपनें टैलेंट और हुनर के दम पर पीएम मोदी जी के खूबसूरत व्यापारिक शहर बडौदरा में धमाल मचा जोशीमठ का ही नहीं बल्कि सूबे का नाम रोशन कर लौटी है, बीआरओ में अधिकारी पिता प्रबोध चन्द्र और माता प्रभा देवी की इस होनहार बिटिया ने अपने इस इवेंट के बारे में दूरभाष पर सम्पर्क करनें पर प्रेक्षा कपरुवाण नें बताया कि गुजरात के बडौदरा शहर के खूबसूरत लक्ष्मी विलास पैलेस होटल में आयोजित किया गया था जिसमें पूरे देश के विभिन्न क्षेत्रों के 9 स्पारकर्स पर्सनलटियों को एक मंच पर यंग इंजीनियरिंग प्रौफेसनल्स स्टूडेंटों के बीच अपनें विचार साझा करनें को बुलाया गया था, जिसंमे गुजरात से एक्ट्रास ईशा कनसारा, फोटोग्राफर प्रणव लाल, रिसाईकिल मेंन आफ इंडिया डा० विनेश देसाई, नादिरशा दोडे, बमवधर्मा लाईफ गौरव मेहता, बमवइंडिया बाईक ए मजूमदार सहित खुद प्रेक्षा कपरुवाण को०फाऊंडर (रियल बाक्स डाटाएनालिस्टिक कम्पनी) मौजूद रही। इवैंट का मुख्य मकसद देश के 9 राज्यों से आये 9 विभिन्न प्रगतिशील और अपनें इवेंट के मास्टरमाईंडों को एक मंच पर लाकर उनके आईडियाज, अनुभवों को शेयर करते हुये नई सोच नये कार्यो में बूम करा जाये,आयोजन में विज्ञान टैक्नोलाजी, उद्योग, मनोविज्ञान, डिजाईन, इकोनोमिक्स, जैसे नये आयामों पर फोकस रखा गया जिसमें इंजीनियरिंग से जुडे प्रोफेसनलों सहित कई लोगों नें सीधा संवाद कर इन स्पारकरों से सवाल जवाब भी किये, इस मेगा इवेंट में पैनखंडा जोशीमठ की बेटी प्रेक्षा कपरुवाण भी दिल्ली नोएडा से रियल बाक्स कम्पनी की सहायक फाउंडर के रूप में बडौदरा शहर में डाटा स्पारकर के रूप में अपनें अनुभव साझा करनें शरीक हुई, और अपनें अनुभवों और मल्टी प्रोफेशनल हुनर और अनुभव के चलते प्रेक्षा नें इवेंट में अपना खूब जलवा बिखेरा और नये प्रोफेशनलों को आगे बढ़ने की प्रेरणा देनें में कामयाब रही, बता दें कि प्रेक्षा कपरुवाण एचएम प्रोफेशनल होकर भी डाटा एनालिसिस के क्षेत्र में पहुंची है और आज देश में एक बेहतर यंग प्रोफेशनल्स के रूप में अपनी पहचान बना चुकी है, और अभी प्रेक्षा नोएडा में एक बडी कम्पनी रियल बाक्स की को फाउंडर के रूप में कार्य कर रही है, पैनखंडा की बेटी की इस कामयाबी से जोशीमठ में भी लोगों नें खुशी जताई है, डाडौं चैडारी स्थित प्रेक्षा कें गांव में परिजनों नें भी ये खबर सुनकर भगवान बदरी विशाल से प्रेक्षा को और ऊंचे मुकाम हासिल करनें का आशीर्वाद मांगा और प्रेक्षा को अपनी शुभकामनायें भेजी है।