Home राज्य समाचार उत्तराखण्ड बांग्‍लादेशी आतंकी अलीनूर की पत्‍नी रहीमा को पुलिस किया गिरफ्तार

बांग्‍लादेशी आतंकी अलीनूर की पत्‍नी रहीमा को पुलिस किया गिरफ्तार

197
0

हरिद्वार: 

बिना पासपोर्ट और वीजा के हरिद्वार के दादूपुर गांव में रह रही आतंकी अलीनूर की पत्‍नी रहीमा को पुलिस गिरफ्तार किया है। आंतकी अलीनूर को पिछले दिनों एटीएस ने उत्‍तर प्रदेश के सहारनपुर से गिरफ्तार किया था। उसका संबंध जमात उल मुजाहिदीन से निकला था। पुलिस ने अब हरिद्वार के दादूपुर गांव से उसकी पत्‍नी रहीमा को गिरफ्तार किया है। वह भी बांग्‍लादेशी है। यहां तीन बच्‍चों के साथ बिना वीजा और पासपोर्ट के किराये का मकान लेकर रह रही थी। महिला ने अपना ग्राम हिरन थाना कोटालियारा जिला गोपालगंज बांग्लादेश बताया। वह यहां कूड़ा बीनने का काम कर रही थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here