ऋषिकेश।
अंकिता हत्याकांड और विधानसभा भर्ती प्रकरण को लेकर युवा न्याय संघर्ष समिति बेमियादी धरना प्रदर्शन चौथे दिन भी जारी रहा। प्रदर्शनकारियों ने आज बैकडोर भर्ती के मामले में पूर्व स्पीकर प्रेमचंद अग्रवाल और गोविंद सिंह कुंजवाल का पुतला फूंक कर अपना गुस्सा जाहिर किया। इस दौरान उन्होंने अंकिता हत्याकांड में कथित वीआईपी का नाम उजागर करने और विस भर्ती में दोनों पूर्व स्पीकरों के खिलाफ कार्यवाही की मांग उठाई।
हरिद्वार मार्ग स्थित कोयलघाटी में युवा न्याय संघर्ष समिति के धरनास्थल पर रविवार को प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी के बीच पूर्व स्पीकर प्रेमचंद अग्रवाल और गोविंद सिंह कुंजवाल का पुतला दहन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि सरकार अंकिता हत्याकांड और विधानसभा भर्ती मामले में दोषियों को बचाने का काम कर रही है। जिससे जनता में आक्रोश बढ़ रहा है। दावा किया कि दोनों ही मामलों में न्याय होने तक आंदोलन जारी रहेगा।
मौके पर उत्तराखंड आंदोलनकारी कांता प्रसाद कंडवाल, समिति के प्रवक्ता संजय सिलस्वाल, राजेन्द्र कोठारी, हिमांशु रावत, प्रवीन जाटव, चंद्रभूषण शर्मा, उमंग देवरानी, मधु जोशी, सुमित उनियाल, विजयपाल रावत, सोहन सिंह रौतेला, गोकुल रमोला, लक्ष्मी कठैत, शकुंतला कलूड़ा, गुलाब सिंह रावत, रामेश्वरी चौहान, महादेव सिंह रांगड़, सावित्री चौहान, पारो भंडारी, रविंद्र कौर, भगवती देवी, विमला देवी, जया डोभाल, भगवती रावत, लक्ष्मी देवी मेहरा सरिता नेगी, उषा चौहान, उन्नति चौहान, गुड्डी डबराल, वीरा कठैत, सरोजिनी रावत, सर्वेश्वरी, सुनीता नेगी, विनोद रतूड़ी, मदन सिंह राणा, देवी प्रसाद व्यास, अरविंद हटवाल, हरिराम वर्मा, दीपक कुमार, सुरेंद्र सिंह नेगी, बीपी भारद्वाज, उमा ओबराय, चंद्रा देवी, मीनाक्षी, मीना रमोला, कृष्णा रमोला, नवीन देशवाल, बलदेव सिंह नेगी, गौरव राणा, दिनेश पोखरियाल, रविंद्र प्रकाश भारद्वाज, धर्मेंद्र गुलियाल, सरोजिनी थपलियाल, आशीष गौड़, सूरज कुकरेती, सिंहराज पोसवाल, बृजभूषण, डॉ. आशुतोष डंगवाल आदि मौजूद रहे।