ऋषिकेश। जनपद टिहरी गढ़वाल के अंतर्गत खुले ढालवाला क्षेत्र में जनता के विरोध के बावजूद शराब के ठेके को लेकर जहां शराब विरोधी आंदोलनकारियों ने अपना ढालवाला में धरना जारी रखा। वही शराब के ठेकेदार ने प्रशासन की सहमति से मोबाइल ठेके को भद्रकाली से ऊपर शिफ्ट कर दिया है उल्लेखनीय है कि बुधवार को ढालवाला में शराब का ठेका मोबाइल वैन में प्रारंभ किया गया था जिसके बाद विरोध करने वाले आठ आंदोलनकारियों को पुलिस ने शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर एसडीएम के न्यायालय में पेश किया ।जहां से उन्हें देर शाम को छोड़ दिया गया था जिसके बाद बृहस्पतिवार को ढालवाला में धरना स्थल पर शराब विरोधी आंदोलनकारी धरने पर बैठ गए वहीं दूसरी ओर भद्रकाली के पास खुले मोबाइल ठेके को जन भावनाओं के मद्देनजर उप जिलाधिकारी लक्ष्मी राज चैहान तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी जेपी जुयाल से हुई वार्ता के बाद शराब के ठेकेदारों द्बारा मोबाइल ठेके को भद्रकाली मंदिर से ऊपर शिफ्ट कर दिया । वही शराब के ठेकेदार अरविंद रणावत का कहना था कि उनका ठेका न खुलने से उन्हे प्रतिदिन लाखो रुपये की हानी हो रही है दूसरी ओर आंदोलकारियों ने प्रशासन की कार्यवाही का स्वागत करते हुए अपने आंदोलन को समाप्त कर दिया इस दौरान तहसीलदार बी,एस. तोपवाल आबकारी ट्रैक्टर इंसपैैैक्टर प्रेेेरणाा बिष्ट, नरेंद्र नगर व मुनि की रेती के थाना प्रभारी आर के .सकलानी भी मौजूद थे। उधर प्रशासन से हुई वार्ताा केन भद्रकाली मंदिर में भजन कीर्तन करने को समाप्त किया जहां पूर्व विधायक गोपाल रावत ,हिमांशु बिजल्वाण अजय रमोला गौरव गौड़, पूनम पुंडीर, राजेश महावीर खरोला, पदमा सेमवाल, बंदना देवी इंदिरा देवी उनियाल, प्यारी देवी, रीना रावत पुष्पा रावत, सुमन जायसवाल आशा राणा, शांति देवी सहित काफी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी।
शराब ठेके के विरोध में धरना जारी
EDITOR PICKS
सीबीआई ने दर्ज कराया मुकदमाः फर्जी शैक्षिक दस्तावेज लगाकर आईआईटी में...
Web Editor - 0
देहरादून। फर्जी शैक्षिक दस्तावेज लगाकर एक युवक ने आईआईटी रुड़की में ड्राइवर की सरकारी नौकरी पा ली।गोपनीय शिकायत पर सीबीआई ने आरोपी का फर्जीवाड़ा...