देहरादून। प्रदेश कांग्रेस ने पेट्रोलियम पदार्थों की बढ़ती कीमतों के विरोध में मशाल जुलूस निकाला। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार जनता का शोषण कर रही है। भाजपा सरकार ने आमजन की जेब पर डाका डालकर खुद की जेबें भरी हैं।
कांग्रेस मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पार्टी प्रदेशाध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि बेकाबू होती पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों के लिए केंद्र की मोदी सरकार जिम्मेदार है। चार वर्षों में दुनिया में कच्चे तेल की कीमतें अपने न्यूनतम स्तर पर रही, लेकिन मोदी सरकार ने पेट्रोल, डीजल एवं रसोई गैस की कीमतों को कम कर आमजन को राहत नहीं दी। यूपीए सरकार के समय कच्चे तेल की कीमत 129 डॉलर प्रति बैरल के मुकाबले एनडीए के समय कच्चे तेल की कीमत 34 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंची, लेकिन तेल की कीमतों को कम नहीं किया गया।
भाजपा सरकार ने चार वर्षों में आमजन की जेब पर डाका डालकर तेल से नौ लाख करोड़ रुपये कमाने का काम किया। यूपीए के समय गैस सिलेंडर 377 रुपये था जो आज बढ़कर 800 रुपये से ऊपर पहुंच गया। इससे पूर्व कांग्रेस का मशाल जुलूस एस्लेहॉल, गांधी पार्क होते हुए घंटाघर पहुंचा। जहां कांग्रेसियों ने भाजपा के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की।
इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हृदयेश, पूर्व अध्यक्ष किशोर उपाध्याय, पूर्व मंत्री दिनेश अग्रवाल, हीरा सिंह बिष्ट, विधायक काजी निजामुद्दीन, आदेश चौहान, मातवर सिंह कंडारी, राजेंद्र सिंह भंडारी, शंकर चंद रमोला, डॉ. संजय पालीवाल, महामंत्री विजय सारस्वत, गोदावरी थापली, धीरेंद्र प्रताप, पूर्व विधायक राजकुमार, पृथ्वीराज चौहान, डॉ. जीतराम, राजेंद्र शाह, लालचंद शर्मा, गरिमा दसौनी आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here