पहाड़ों की रानी मसूरी में आफत की बारिश जारी है। इसी बीच रविवार को शाम को मसूरी और आसपास के क्षेत्र में हुई भारी बारिश से विश्वविख्यात पर्यटक स्थल कैंपटी फॉल का जल स्तर बढ़ गया जिससे कैंपटी फॉल ने रौद्र रूप धारण कर लिया। लेकिन गनीमत ये रही कि कैम्पटी फॉल का आनंद लेने कैमपटी फाल में पर्यटक ना के बराबर थे जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया ..बता दे कि अकसर कैम्पटी फाल में पर्यटकों की भारी भीड़ होती थी।
खबरों के मुताबिक, भारी बारिश के बाद कैम्पटी फॉल में पानी का बहाव अचानक बढ़ गया। पानी का बहाव इतना तेज होने से कैम्पटी फॉल में हंडकप मच गया। पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने तत्काल फॉल में मौजूद लोगों को सुरक्षित निकाल लिया। साथ ही मुख्य झरने के इर्द-गिर्द के दुकानदारों को भी वहां से हटा लिया गया। देर शाम को कैम्पटी फाल का जलस्तर सामान्य हो गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here