लक्सर कोतवाली की रायसी चौकी क्षेत्र के रसूलपुर उर्फ कंकरखाता गांव में खेत में काम करते समय बिजली का करंट लगने से शेरचंद पुत्र फूलसिंह रसूलपुर उर्फ कंकरखाता थाना कोतवाली लक्सर हरिद्वार उम्र 45 वर्ष की मृत्यु हो गई है जिसकी सूचना ग्रामीणों के द्वारा रायसी चौकी प्रभारी विनय मोहन द्विवेदी को दी गई और सूचना पाते ही चौकी प्रभारी कांस्टेबल गोविंद सिंह कांस्टेबल अवनेश राणा के साथ घटनास्थल गांव रसूलपुर उर्फ कंकरखाता मौके पर ही ग्रामीणों ने बताया की आज करीब 12:00 pm बजे मृतक खेत में गन्ने की फसल में खाद दे रहा था खेत से बाहर आते समय मृतक का हाथ फसल के ऊपर से गुजर रही बिजली के केबल के पर हाथ लगा जिसके कारण करंट लगने से शेरचंद की मृत्यु हो गई पुलिस द्वारा मृतक के शव का पंचायतनामा कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए रुड़की भेज दिया गया है।
बिजली का करंट लगने से व्यक्ति की मौके पर ही हुई मृत्यु ।
EDITOR PICKS
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई...
Web Editor - 0
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई की तैयारी, ये बड़ा सवाल भी उठादयमंती रावत को भवन एवं अन्य सन्निर्माण...