बाजपुर कोतवाली पुलिस ने दहेज हत्या के मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है पुलिस ने पकड़े गए तीनों आरोपियों को न्यायालय भेज दिया है। बता दें कि बीते कुछ माह पूर्व बाजपुर निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी पुत्री के ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा दहेज की मांग को लेकर उसकी पुत्री की हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने पीड़ित पिता की तहरीर पर पति समेत चार लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। वहीं पुलिस ने घटना में लिप्त बाजपुर के वार्ड नंबर 12 निवासी ससुर कैलाश चंद्र तिवारी, सास दुर्गा वती और जेठ संजीव तिवारी को दोराहा रोड स्थित रेलवे फाटक के समीप से गिरफ्तार किया है। इस दौरान पुलिस ने तीनों आरोपियों को न्यायालय भेज दिया है। इस दोरान सीओ वंदना वर्मा ने बताया कि घटना में लिप्त फरार तीनों आरोपियों को न्यायालय भेज दिया गया है। जबकि आरोपी पति को पूर्व में ही न्यायालय भेजा जा चुका है।
दहेज हत्या के तीन आरोपी गिरफ्तार
EDITOR PICKS
वनाग्नि पर प्रभावी नियंत्रण के लिए मॉक अभ्यास 22 जनवरी को
Web Editor - 0
वनाग्नि पर प्रभावी नियंत्रण के लिए मॉक अभ्यास 22 जनवरी को
सचिव आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास की अध्यक्षता में बैठक, तैयारियों पर चर्चा
...