मसूरी में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है एसडीएम नरेश चंद्र दुर्गापाल के नेतृत्व में मसूरी माल रोड, मसूरी घंटाघर और गांधी चौक पर सड़क किनारे हो रखे अतिक्रमण को हटाया गया वही मसूरी के विभिन्न क्षेत्रों के हवाधरो पर हो रखे अतिक्रमण को भी जेसीबी के माध्यम से हटाया गया। इस मौके पर एसडीएम मसूरी और अतिक्रमणकारियों के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई परंतु एसडीएम मसूरी ने किसी की नहीं सुनी और अतिक्रमण के खिलाफ देर शाम तक जारी रखा। लोगों का कहना है कि नगर पालिका द्वारा पूर्व में हवाघर के आसपास दिए गए दुकानों की रसीद काट कर किराया लिया जाता रहा है। ऐसे में उनको बिना नोटिस दिए हटाया जाना उचित नहीं है। मसूरी व्यापार मंडल अध्यक्ष रजत अग्रवाल द्वारा भी मुख्यमंत्री पोर्टल पर अधिशासी अधिकारी यूडी तिवारी के खिलाफ शिकायत कर कहा गया कि कई लोगों का कई सालों से नगर पालिका कर द्वारा दी गई दुकानों का किराया जमा करते हैं ऐसे में कई दुकानों को ध्वस्त कर दिया गया जो न्याय उचित नहीं है। उन्होंने पूरे मामले की जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि ऐसा लग रहा कि षड्यंत्र के तहत मसूरी को उजाड़ा जा रहा है जो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
एसडीएम नरेष चंद्र दुर्गापाल दुर्गापाल ने बताया कि उनके द्वारा पूर्व में नगर पालिका परिषद, लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग और राजस्व के अधिकारियों द्वारा मसूरी नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत सरकारी भूमि और सड़क किनारे हो रखे कब्जो को चिंहित कराया गया वह सभी अतिक्रमणकारियों को स्वंय किये गए अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिये गए जिसके बाद अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही की गई। उन्होंने कहा कि सरकारी संपत्ति पर किसी भी हाल में अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा वहीं नगर पालिका के पास ऐसा कोई अधिकार नहीं है कि वह हवाघरों और सड़क किनारे किए गए अतिक्रमण को लेकर किराये की रसीद काटी जाये। उन्होंने कहा कि जो भी नियम विरुद्ध होगा उसपर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने शिकायत की है कि नगर पालिका द्वारा पूर्व में प्रशासन द्वारा मसूरी जीरो प्वाइंट और किक्रेंग पेट्रोल पंप के पास सड़क किनारे हो रखे अतिक्रमण को हटाया गया था व उसी स्थान पर नगर पालिका प्रशासन द्वारा अनाधिकृत रूप् से दुकानों का निर्माण कर उनको आवंटन करने का कार्य किया जा रहा ह।ै ऐसे में उन्होने एसडीएम मसूरी से पूरे मामले की जांच कर रहे हैं और नगर पालिका प्रशासन द्वारा सड़क किनारे अतिक्रमण किये गए अतिक्रमण को हटाने की मांग की है। एसडीएम मसूरी ने मसूरी एक ऐतिहासिक पर्यटक और इसकी खूबसूरती को बनाए रखना सभी नागरिकों की जिम्मेदारी है । इस पर किसी प्रकार की राजनीति नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पर्यटन व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए सरकार और प्रशासन द्वारा मसूरी और मसूरी माल रोड खूबसूरत और सुंदर बनाया जाना है जिसको लेकर सभी विभाग संयुक्त रूप से काम कर रहे हैं वहीं मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण 3 करोड से अधिक रुपए मालरोड के सौदंर्यकरण पर खर्चा कर रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here