ऋषिकेश। मुनि की रेती लक्ष्मण झुला पुलिस ने यातायात व्यवस्था को दुरुस्त किये जाने को लेकर सामाजिक राजनैतिक व्यापारीक संगठनों की बैठक कर शाम को छः से रात नो बजे तक परमार्थ की होने वाली आरती को देखते हुए पूरी तरह से प्रतिबंध लगाये जाने का निर्णय लिया गया है।सोमवार को लक्ष्मण झुला थाने मे आयोजित बैठक मे नरेन्द्र नगर के पुलिस क्षेत्राधिकारी जे.पी जुयाल, ऋषिकेश पुलिस क्षेत्राधिकारी वीरेंद्र सिंह रावत, लक्ष्मण झुला के पुलिस क्षेत्राधिकारी जोधराम जोशी, द्बारा संयुक्त बैठक कर यातायात व्यवस्था को चूस के गाने को लेकर गंभीरता पूर्वक विचार विमर्श किया गया जिसमें शिवानंद द्वार से लेकर रात तक लगने वाली तमाम कैदियों के साथ दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाए जाने की मांग पर जहां बल दिया गया वहीं रामलीला पर लगने वाले जाम से निपटने के लिए पुलिस ने शाम को 6रू00 बजे से 9रू00 बजे तक वाहनों के प्रति बंद किए जाने का निर्णय लिया उसी के साथ पुल पर किसी भी व्यक्ति द्वारा सेल्फी लिए जाने को जहां प्रतिबंधित किया गया वहीं भिखारियों को जानवरों को फुल से हटाए जाने का निर्णय भी लिया बैठक में मुनिकीरेती थाने के थाना प्रभारी बीके सकलानी लक्ष्मी नगर थाने के प्रभारी प्रदीप राणा व्यापारी नेता मनीष राजपूत अनिल मल्होत्रा हरिश लाल देवी राजेंद्र सिंह, गजेंद्र नागर, सहित काफी संख्या मे लोग उपस्थित थे।
बैठक में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने पर हुई चर्चा
EDITOR PICKS
ऋषिकेश: बैराज पुल होते हुए पशुलोक कॉलोनी में घुसा हाथी, वन...
Web Editor - 0
ऋषिकेश: बैराज पुल होते हुए पशुलोक कॉलोनी में घुसा हाथी, वन कर्मचारियों ने पार्क में खदेड़ऋषिकेश के चीला-बैराज मोटर मार्ग पर बैराज पुल होते...