लालकुआ राजकीय रेलवे पुलिस एंव रेलवे सुरक्षा बल ने भारत बंद के मद्देनजर लालकुआ रेलवे स्टेशन पर कानून-व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त पुलिसकर्मियों कि तैनाती की है इसके अलावा असामाजिक तत्वों से सख्ताई से निपटने के लिए रेलवे स्टेशन पर जगह जगह बैरिकेडिंग कर जवानों को तैनात किया है।
इस दौरान राजकीय रेलवे पुलिस एंव रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने सयुंक्त रूप रेलवे स्टेशन परिसर व ट्रेनों का निरीक्षण किया इस दौरान रेलवे स्टेशन पर हर आने जाने वाले यात्री की बारीकी से जांच की।
बताते चले कि उत्तराखंड उन राज्यों में से एक है जहां अग्निपथ योजना को लेकर भारी विरोध प्रदर्शन जारी है वही तीन दिन पूर्व हल्द्वानी में मोदी सरकार की अग्निपथ योजना का विरोध कर हरे युवाओं पर लाठीचार्ज भी किया जिसको लेकर युवाओं में भारी आक्रोश है। इसी के चलते किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए जिला प्रशासन और रेलवे प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड है।
इधर लालकुआ जीआरपी चौकी प्रभारी आनंद गिरि ने कहा है कि आज भारत बंद के दौरान हिंसा या रेलवे संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले हर असामाजिक तत्व से सख्ताई से निपटने के लिए रेलवे स्टेशन पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है उन्होंने कहा कि किसी भी किमत पर कानून व्यवस्था से खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति रेलवे कि सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचा है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी ।
इस मौके पर जीआरपी चौकी प्रभारी आनंद गिरि,आरपीएफ उपनिरीक्षक नारायण सिंह राणा, सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।