जनपद उधम सिंह नगर के खटीमा में सेना में भर्ती हेतु अग्नीपथ योजना के विरोध में एनएसयूआई द्वारा सरकार का पुतला फूंके जाने की घोषणा से शहर में जगह जगह पुलिस बल पूरी तरह से मुस्तैद और सतर्क रहा। आपको बता दें कि पूरे देश में केंद्र सरकार द्वारा लाई जा रही अग्निपथ भर्ती योजना के खिलाफ युवाओं का विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है तथा कई जगहों से हिंसक प्रदर्शन होने की भी सूचना मिल रही है। साथ ही देश का युवा वर्ग अग्निपथ भर्ती योजना को सरकार से वापस लेने की मांग कर रहा है। इसी क्रम में खटीमा में भी युवाओं तथा एनएसयूआई द्वारा सरकार का पुतला फूंके जाने तथा अग्नीपथ योजना का विरोध किए जाने की आशंका के चलते तहसील गेट सहित पूरे शहर में जगह-जगह भारी पुलिस बल तैनात रहा। वहीं विरोध प्रदर्शन व किसी अनहोनी की आशंका के चलते पुलिस बल द्वारा वाहनों को रोककर सघनता से जांच, पूछताछ व छानबीन किया गया। वहीं पुलिस की सख्ती और सतर्कता से एनएसयूआई द्वारा सरकार का पुतला फूंके जाने की घोषणा का कार्यक्रम विफल हो गया। वहीं इस मामले में कोतवाली एसएसआई देवेंद्र गौरव ने बताया कि खटीमा में शांति व्यवस्था को बनाए रखने हेतु तथा अराजकता की स्थिति ना बने इसलिए सघनता से हर आने-जाने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है और पूछताछ की जा रही है।
अग्नीपथ के विरोध को लेकर पुलिस बल की सतर्कता
- Advertisement -
EDITOR PICKS
जल जीवन मिशन के अंतर्गत होने वाले सभी कार्यों का विशेष...
Web Editor - 0
मुख्यमंत्री ने की जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक।
ख़राब गुणवत्ता के मामलों को लेकर मुख्यमंत्री ने दिखाए सख्त तेवर।
पौड़ी जिले की...